सुवर्ण भूमि भारत वेदों के पुनरुद्धारक महर्षि दयानन्द विज्ञान और सम्पन्नता के गौरव को देश की पराधीनता अवस्था में भी उजागर देखना चाहते थे। काशी के मानस मन्दिर के शिशुमार चक्र की चर्चा भी उन्होंने सत्यार्थ प्रकाश में की है कि जयपुराधीश इसकी संभाल करते रहे, तब तक खगोल विद्या की जानकारी प्राप्त होती...
वेद मन्त्र द्रष्टा ऋषि महर्षि दयानन्द के जीवन चरित्र से ज्ञात होता है कि उन्होंने चारों वेदों के प्रत्येक मन्त्र को जाना व समझा था तभी वह वेदों पर अनेक घोषणायें कर सके थे। इनमें चारों वेदों में मूर्तिपूजा का विधान कहीं नहीं है, ऐसी घोषणा भी सम्मिलित है। उनकी इस चुनौती को देश भर के बड़े से बड़े किसी पण्डित ने स्वीकार नहीं किया...
पाश्चात्य देशों की सोच की नकल करते-करते आज की युवा पीढी मर्यादाहीन हो रही है। विदेश में बहुचर्चित Live in Relationship नाम का कीड़ा, बिना किसी रोक-टोक के हमारे देश में पैर पसारने में कामयाब हो गया है। वर्तमान युवा पीढी दाम्पत्य जीवन में बंधने से पहले अपने जीवनसाथी को परखने के लिए Live in...